Pradosh Vrat: शुभ मुहूर्त में ऐसे करें वैशाख मास के प्रदोष व्रत की पूजा |Boldsky

2019-05-15 2

Pradosh Vrat is also known as Pradosham in South India. It is observed to seek blessings of Lord Shiva. Pradosh Vrat is observed in both Sukla Paksha Trayodashi and Krishna Paksha Trayodashi, in lunar month. In today's video Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji will explain the shubh muhurat for Pradosh Vrat Puja in Vaishakh month. Watch the video to know more.

हिन्दू धर्म में प्रदोष व्रत का काफी धार्मिक महत्व है. ऐसा माना जाता है कि जो भक्त पूरी श्रद्धा के साथ इस व्रत को रखता है. भगवान शिव उसके जीवन के कष्ट दूर करते हैं और उस पर भगवान का आशीर्वाद भी बना रहता है. इस बार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि यानी कि 16 मई को गुरुवार के दिन यह व्रत रखा जाएगा. प्रदोष व्रत में भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा भी की जाती है. माना जाता है ये व्रत रखने पर दो गायों को दान देने के समान पुण्य फल प्राप्त होता है. आइये आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानते हैं की वैशाख मास के प्रदोष व्रत पर किस तरह से की जाती है पूजा साथ ही जानेंगे इस दिन का महत्व..

#PradoshVrat #PradoshVratPuja #ShubhMuhurat

Videos similaires